संदेश

जून, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

! एक दोस्त की मोहब्बत !

 मोहब्बत वह शब्द है जिसका कोई गणना नही कर सकता  यह एक शब्द ही नहीं है इसका वर्णन करने बैठेंगे न तो सुबह  से शाम हो जायेगा लेकिन इसका वर्णन नहीं कर पाएंगे  ऐसी ही एक दोस्त की कहानी है । वह एक लड़की से प्रेम करता था वह लड़की भी उससे प्रेम करती थी दोनो एक दूसरे से बहुत प्रेम करते थे लेकिन एक दिन क्या हुआ दोनो का किसी बात से झगड़ा हो जाता हैं तो लड़का नाराज हो जाता है सिर्फ उसे गलती का एहसास दिलाने के लिए दो दिन तक दोनो की बात नही होती है फिर लड़की बोलती ऐसे कब तक चलेगा तो लड़का बोला बाबू में नाराज नहीं ही बस तुम्हे तुम्हारी गलती का अहसास दिला रहा था तुम छोटी सी बात से नाराज हो गई थी की में कुछ बोल नहीं रहा हु काम के बिजी हूं अब इतना तो समझोगी न की काम में बिजी हूं तो आप ही बोलो लेकिन आप नाराज हो गए ।  लड़का बोला छोड़ो ये सब में तुम्हारे लिए बहुत सारी सब्जी तुम्हारे पसंद की लाया हु तुम आ जाओ उन दोनो का ऑफ था लड़की बोली आज नही कल आएंगी तो में बोला ठीक है कल लॉन्च के टाइम तक आ जाना लेकिन वो नहीं आई थोड़ा सा लेट हो गई लड़का गुस्सा हो गया की तुम जब बोलता ही जब नही आती म...

सुविचार

 एक अच्छा इंसान पैदा होते ही अच्छा नही बनता  उसे अच्छा बनने के लिए बहुत कुछ खोना पड़ता हैं जैसे की कई लोगो के तान्हे सुनने पड़ते हैं कही अपना मजाक उढ जाता है  वह भी उसे बर्दास्त करना पड़ता है  जब जाकर एक इंसान अच्छा आदमी बनता है ।

सुविचार

आप कितने ही बुरे क्यों न हो  आप के अंदर कितनी ही बुराइयां क्यों न हो  एक अच्छे इंसान के संपर्क में आने से  उससे बात करने से आपके अंदर की सारी बुराइयां नष्ट हो जायेगी।